पेड़ पौधों का मानव जीवन में महत्त्वपूर्ण योगदान 

रुद्रपुर देवरिया -अनादि काल से ही पेड़ पौधों का मानव जीवन से गहरा नाता रहा है इनसे ही शुद्द वायु,लकड़िया,छाव,फल आदि मिलता है परन्तु बढ़ती जनसंख्या व रहने योग्य जमीन न रहने से इनका अवैध कटान हो रहा है इसका प्रभाव भी मानव जीवन पर पड़ा है ।इसको देखते हुए नेहरू सेवा सिमिति के संचालक व समाजसेवी नित्यानन्द त्रिपाठी ने रुद्रपुर में लोगो को पेड़ो से लगाव के लिए जागरूक किया व सभी को दो पेड़ अपने पूर्वजो को के नाम लगाने को कहा जिससे बड़े होने पर आने वाली पीढ़ी को शुद्द वातावरण मिल सके पेड़ो से पर्यावरण संतुलन बना रहता है ।

राजाराम पत्रकार 


Post a Comment

Previous Post Next Post