रुद्रपुर के सैमरौना स्तिथ बरूथनी
नदी पर दैनिक गंगा आरती में जुटे लोग
रुद्रपुर देवरिया - रूद्र की नगरी रूद्रपुर मे बरूथनी(बथुआ)नदी तट पर काशी वाराणसी की भांति( माॅ गंगा आरती )ऊँ पञ्चमुखी कृपा परिवार समाज सेवा समिति के सौजन्य से नित्य सम्पन्न होती आ रही है ।
माॅ गंगा आरती के सेवक कवि पंडित उमाकान्त शास्त्री (पञ्चमुखीदास)ने बताया कि - 23 अक्टूबर 2017 को श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर के महंथ रमाशंकर भारती और नगर के गणमान्य सैकड़ो लोगो के संकल्प के साथ प्रारम्भ होकर माॅ गंगा आरती अब तक नित्य सम्पन्न होती आ रही है ।
इस आरती में नगर क्षेत्र के सभी श्रद्धालु भक्तजन तन मन धन से आरती मे भाग ले रहे हैं । इस अवसर पर पञ्चमुखीदास ने कहा कि बाबा दुग्धेश्वर नाथ दूसरी काशी है ।बनारस काशी की गंगा आरती की झलक यहाँ पर भी दिखाई दे इसलिए रुद्रपुर में गंगा आरती वेद पाठ की गूँज मे बरूथनी नदी के किनारे प्रतिदिन गंगा आरती शुरू हुई ।
माॅ गंगा आरती के माध्यम से नदी के दुर्दशा को सुधारने व नगर को स्वच्छ बनाना ही उद्देश्य है ।इस अवसर पर गुप्ता टेंडर्स,गणेश अलंकार मन्दिर, मद्देशिया पेंट्स,श्याम बिहारी वर्मा, डा0 ए के त्रिपाठी, मद्देशिया ,सीताराम चौरसिया,हीरा शर्मा,अशोक कुमार भूज व नगर के लोग मौजूद रहे ।
सन्तोष शाह



Post a Comment