सन्तोष  शाह 

रुद्रपुर में योग की अलख जगा रहे योगगुरु उमाशंकर को सांसद ने किया सम्मानित
रुद्रपुर देवरिया-योग से शांति  साथ ही साथ कई तरह की बीमारियों में योग एक कारगर दवा धीरे धीरे हर लोगो के हर घरो में महत्वपूर्ण दिनचर्या में शुमार हो चुका है सरकार भी इसके लाभ को देखते हुए 21जून को भारत के साथ ही विश्व योग दिवस तिथि घोषित कर दिया है। योग से मन,शरीर की एकता,कार्य,संयम,कई तरह के असाध्य रोगों में,आदि में योग काफी लाभकारी सिध्द हो रहा है ।रूद्रपुर नगर में इसी सबको ध्यान रखते हुए दूधेश्वर नाथ मंदिर के बगल स्तिथ साई मन्दिर में विगत कई वर्षों से प्रतिदिन प्रातःनिशुल्क योग शिविर ग्राम महदहा के योगगुरु उमाशंकर विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में दर्जनों की संख्या में पुरूष व बच्चे उपस्थित होकर योगाभ्यास करते है ।
   इनके योग कार्यक्रमों से प्रभावित होकर बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने पकड़ी ठाकुरदेवा में आयोजित कार्यक्रममें इन्हें प्रतीत चिन्ह से सम्मानित किया ।
 उमाशंकर ने बताया कि योग एकता,एकाग्रता,कार्य,संयम,मन,
सदभाव,स्वास्थ्य आदि के लिए  योग काफी लाभदायक है ।



Post a Comment

Previous Post Next Post