प्रेम मुखलिस

गैस सिलेंडर के विस्फोट से एक कि मौत,तीन लोग गम्भीर रूप से घायल 

रूद्रपुर रामलक्षन देवरिया - अनहोनी कब घटित हो जाये कुछ कहा नही जा सकता हँसते खेलते परिवार में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट  से एक कि मौत व तीन लोग घायल हो गये विस्फोट से गांव में कोहराम मच गया । 

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज खास टोला गुरुवार को रात 9बजे के करीब गैस रिसाव से मनोज सिंह (32)पुत्र रामवेलाश सिंह की मौत हो गयी व राजेश सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह (24),वरुण सिंह(24) पुत्र मदन सिंह ,सत्यम सिंह (18)पुत्र मैनेजर सिंह गम्भीर रूप से घायल है जिनको जिला अस्पताल ने रेफर कर जिनको लेकर परिजन गोरखपुर में ईलाज करा रहे है ।वरुण सिंह का परिवार देवरिया में रहता है वो गुरुवार को गाँव पहुंचे थे ।मृतक मनोज की पत्नी माया देवी व तीन बच्चे मुस्कान 10,आयुष 8 ,पंखुड़ी 5 साल का रो रो बुरा हाल है ।कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।युवक की मौत से घर मे कोहराम मचा है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post