यादव समाज का समाज मे महत्वपूर्ण योगदान- पवन कुमार यादव 

रामलक्षन - यादव समाज प्राचीन काल से सभी वर्गों के लिए न्याय प्रिय कार्य करता है व करता रहेगा ।यादव उत्थान सिमिति के प्रदेश संयोजक पवन कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा उन्होंने कहा कि महाभारत काल मे धर्म युध्द में यदुवंशियों का योगदान भुलाया नही जा सकता ।यादव उत्थान सिमिति समाज के  बच्चो को शिक्षा का मार्गदर्शन, समाज के प्रति जागरूकता,सामाजिक जीवन आदि के बारे में लोगो को जागरूक करेंगी ।जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण समाज मे बुराइयों व अधर्म को नाश कर एक सुंदर समाज का निर्माण किया था उसी प्रकार नशा, दहेज प्रथा,जुआ, बालविवाह,आदि बुराइयों को खत्म कर नए भारत का निर्माण करना है जिसमे सभी वर्गों की खुशहाली शांति हो ।यादव ने कहा कि उनकी सिमिति का मुख्य उद्देश्य सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग, किसान आयोग का अविलंब गठन,किसानों के विधवा को सरकारी पेंशन की व्यवस्था,दहेज लेना व देना पूर्ण रूप से बंद हो आदि मुख्य उद्देश्यों को लेकर चल रही है ।

प्रेम कुमार मुखलिस
  

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post