भक्तिमय झांकियो के मंचन से झूमे दर्शक

रुद्रपुर क्षेत्र के ग्राम कोइलगढहा में नवरात्र में आयोजित भक्तिमय झांकियों के आयोजन का आनंद पूरी रात दर्शको ने लिया इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सजीव झाकियां,माँ दुर्गा,श्रीकृष्ण राधा,भोले शिवशंकर आदि देवताओ का सजीव झांकी दर्शन  निकाला गया ।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने भक्तिमय झांकियो का उद्घाटन किया व कहा कि ऐसे आयोजन से भक्तिमय वातावरण हो जाता है लोगो मे भक्ति की भावना पनपती है ।जय मा दुर्गा मित्र मंडल द्वारा रंगारंग भक्तिमय झाकियां निकाली गई । आयोजक अखिलेश गुप्ता व प्रबंधक अवधेश गुप्ता ने इस शुअवसर पर दर्जनों लोगों को सम्मानित किया ।अखिलेश गुप्ता ने कहा कि यह सफल आयोजन कई वर्षो से चल रहा इसकी प्रेरणा माँ के आशीर्वाद से मिली है कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर पूर्वांचल फ़िल्म विकास सोसाइटी व AG म्यूजिक इन्टरमेन्ट रहे ।इस अवसर पर सुनील गुप्ता, संगम गुप्ता, श्रवण गुप्त आदि कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे ।




Post a Comment

Previous Post Next Post