दुकान मे पीछे के रास्ते से चोरी
रामलक्षन :- रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामलक्षन पुलिस चौकी अन्तर्गत रामलक्षन खोरमा रोड़ पर पडरही के पास एक खाद बीज के दुकान मे पीछे के फाटक को तोड कर समान समेत नगदी दस हजार चुरा ले गये।
मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर (विधायक टोला) निवासी ईश्वर निषाद पुत्र मिठाई लाल निषाद रामलक्षन खोरमा मार्ग पर पडरही गांव के पास मकान बनवा कर खाद बीज का दुकान किये है।17/18 की रात्री मे चोरो ने मकान के पीछे लगे लकडी के फाटक मे सिटकीनी को काट कर दुकान मे घुस कर दस हजार नगदी समेत लगभग दस हजार का समान चुरा ले गये। ईश्वर निषाद ने रामलक्षन पुलिस चौकी पर तहरीर दी है।सुचना पा कर पहुचे रामलक्षन चौकी इन्चार्ज कबीन्द्र नाथ सिंह ने मौके का जाच किये और जल्द से जल्द चोरो को पकडने की बात कही।
प्रेम कुमार मुफ़लिस




Post a Comment