अपनी साफ सुथरी छवि से लोगो मे अलग छाप छोड़ रहे आदित्य कुमार "भुट्टी सेठ"

       किसी शायर का कहना है कि,परिंदों को नही दी जाती तालीम उड़ानों की,

वो खुद ही तय करते है,मंजिल आसमानों की !

रखता है जो हौसला,आसमां को छूने का परवाह नही होती उसे गिर जाने !


"कौन कहता है आसमां में सुराख नही हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालो तो यारो,कम ही उम्र में अपनी छवि लोगो से लेकर सामाजिक कार्यो में भागीदार बन हर तबके में अपनी साफ सुथरी छवि बना रहे है की किसी भी समस्याओं को लेकर हमेशा दूर करने के लिए तत्पर रहते है। सामाजिक कार्यो में सक्रिय भागीदारी निभा कर लोगो मे लोकप्रिय बन रहे है आदित्य कुमार उर्फ "भुट्टी" /




           सन्तोष शाह

Post a Comment

Previous Post Next Post