गैस सिलेंडर फटने से गाँव मे मचा हड़कंप,पाँच झोपड़िया जली  

रामलक्षन रूद्रपुर - रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत रनिहंवां गांव के चिरईगोड़ा के दुर्जन हरिजन  टोला में गैस सिलेन्डर फटने से आग लग गयी आग लगने से गाँव मे अफ़रातफ़री का माहौल हो गया ।आग से पांच रियायशी झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी ।सुचना पाकर मौके पर पुलिस ने मामले को देखा हल्के के लेखपाल ने आग की क्षति का मुवायना किया ।

        उषा देवी पत्नी गौरी शंकर अपने रिहायसी झोपड़ी में गुरूवार के सुबह साढ़े  छः बजे के लगभग चाय बना रही थी कि अचानक सिलेन्डर फट गया और देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गया। गनिमत यह रहा कि कोई ब्यक्ति आग के चपेट में नहीं आया।आग के फैलने से पांच रिहायसी झोपड़ी उषा देवी पत्नी गौरी शंकर,विपीन कुमार पुत्र गौरी  शंकर,अम्बिका प्रसाद पुत्र पतिराज और दो लोगों की रिहायशी झोपड़िया जल गयी उसमें रखा कपड़ा,बर्तन,बिस्तर  अनाज आदि सामान जलकर राख हो गया।

   संयोग यह था कि जैसे ही आग लगी आस पास के और गांव के लोग मेहनत कर आग पर काबू पाये ।वरना् आग फैल जाती तो  और नुकसान हो सकता था।

प्रेम मुफ़लिस पत्रकार 


Post a Comment

Previous Post Next Post