साफ-सफाई व स्वछता सौ बीमारियों की दवा- जयप्रकाश निषाद 

     रुद्रपुर नगर पंचायत ने स्वच्छता अभियान रैली निकाली 

      रुद्रपुर देवरिया - उपनगर स्तिथ रामजी सहाय के ग्राउंड पर शुक्रवार को रुद्रपुर नगर पंचायत की ओर से स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।रैली निकाल कर लोगो को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि कहा कि स्वच्छता कई बीमारियों में कारगर दवा का काम करती है लोगो को स्वयं साफ सुथरा रखते हुए समाज को स्वच्छ बना सकते है ।ईधर उधर फेंके गये कूड़े कचरे से कईं तरह की बीमारियां होती है अतः लोग स्वयं जागरूक होकर समाज को स्वच्छ साफ रखें ।रैली को राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया रैली रुद्रपुर के कई प्रमुख चौराहों से होते हुए फिर कालेज ग्राउंड पहुँची ।नगर पंचायत अध्यक्षा लालमती देवी ने कहा लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर स्वच्छ भारत का निर्माण कर रहे है ।लालमती देवी ने राज्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा ने लोगो से कहा की लोग कूड़े कचरे को सड़को पर फेकने की बजाय कूड़ेदान में डाले व शौचालय का लोगो को इस्तेमाल करने को कहा उन्होंने नगरवासियों से स्वच्छ रुद्रपुर स्वस्थ रूद्रपुर बनाने में सहयोग करने को कहा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।कार्यक्रम में एसडीएम दिनेश मिश्र,क्षेत्राधिकारी मिथिलेश कुमार तिवारी,कोतवाली प्रभारी अश्विनी रॉय,रामजी सहाय पी जी कालेज प्राचार्य डॉ सन्तोष यादव,संगमधर द्विवेदी,जितेंद्र गुप्ता,कालेज के शिक्षक व छात्र छात्राये व नगर गणमान्य लोग व नगर सभासद लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।





Post a Comment

Previous Post Next Post