साई बाबा के जयकारों से गूँज उठा देवरिया
देखा अजब नजारा साई तेरे दरबार का बांधा सबको एक तार साई बाबा
श्री साई बाबा का आठवा स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को देवरिया में धूमधाम से मनाया गया ।साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा पूरे नगर में निकली गई इस अवसर पर रास्तो में जगह जगह जनसमूह ने भव्य पालकी का स्वागत व वंदन किया ।
गुरुवार को शाम को परमार्थी पोखरा दुर्गा मंदिर के पास श्री साई भजन संध्या झांकी एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।विध्न विनाशक की आरती के साथ माँ दुर्गा, जय शिव ओंकारा,ओम जयजगदीश हरे आदि लोगो की आरती हुई ।आरती के बाद साईं बाबा की झांकियो व भक्तिगानों पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा पूरा पंडाल लोगो से भरा था ।मेरे घर के आगे साई नाथ तेरा मन्दिर बन जाये,जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाये,साईं नाथ आदि लोकप्रिय गीतो का लोगो ने खूब आनंद लिया ।कार्यक्रम में गिरिजेश गुप्ता"त्यागी"वरिष्ठ छात्र नेता DDU, सन्दीप गुप्ता(साहू टेंट)अब्दुल अली(सभासद प्रतिनिधि),राजन जायसवाल(समाज सेवी)विशाल यादव, सुमित गुप्ता(सभासद) आदि गणमान्य लोग श्री साई भजन संध्या में उपस्थित रहे व विशाल भंडारे का प्रसाद लिए ।
सन्तोष शाह







Post a Comment