Dance, Singing, Modelling प्रतियोगिता में दिखाया जमकर हुनर
Special thanks
Star PMT tutorial Hari Om Nagar Gorkhpur
M L medicine centre Gandhi gali Garg hospital ke samne Gorkhpur
British communication of it zone park road Gorkhpur
Deoria Night Riders Grand Finale की प्रतियोगिता बहुत ही सफल रहा

सन्तोष शाह mo.8181811817
मंच से डांस modelling singing की प्रतियोगिता हुई, जिसमें जनपद के तमाम युवाआें ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने कई गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। जिनका हुनर देखकर दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो गए। फिल्मी गीतों पर थिरकते युवाओं को तालियां भी जमकर मिली।
इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष नीरज सिंह जी विधानसभा पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप यादव जी प्रोफेसर सी पी गुप्ता जी सेंटर ड्यूज कालेज अमित मोदनवाल जी जिला उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी देवरिया यातायात प्रभारी रामवृक्ष यादव जी नियाज अहमद जी अतिथि गण में थे।
आयोजन में गिरिजेश गुप्ता त्यागी, सुमित गुप्ता गुरु, ,भरत सैनी, अजय बाघमार, देव सिंह ,विशाल यादव बड़े ,अब्दुल अली और सभी बड़े भाई लोग शामिल रहे ।

सन्तोष शाह
إرسال تعليق