विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा 

बेसिक शिक्षा की ओर से आयोजित लगा विज्ञान प्रदर्शनी मंच 

रुद्रपुर देवरिया - राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गुरुवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस दौरान परिषदीय विद्यालयों के नन्हे वैज्ञानिकों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा को दिखाया। प्रदर्शनी और लिखित विज्ञान परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर गोपाल शरण मिश्र शील्ड व प्रशस्ति पत्र पुरस्कृत किया।

   
नगर के रुद्रपुर तिथि विद्यालय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सोनबह, रुद्रपुर, बौरडीह, सरया रामपुर, श्रीनगर कोल्हुआ, विरमापुर, रामचक, कोरवा आदि स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान विषय की लिखित परीक्षा में टॉपर रहे विशाल भारती, आदित्य पाठक, खुशबू, सानू पांडेय, इमरान शेख, काजल विश्वकर्मा, सुंदरम यादव को  पुरस्कृत किया गया।

           सन्तोष शाह- 8181811817

    इस अवसर पर अनुज श्रीवास्तव, सत्यवान यादव, सत्य प्रकाश सिंह, आलोक गुप्ता , कमलेश राठौर, नवल कुमार पाठक अखिलेश भारती, देवेंद्र यादव, सामंत सिंह, ईश्वर वर्मा, अर्चना जायसवाल, दया शंकर पांडेय, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, विजय तिवारी, अजय सिंह, जितेंद्र प्रसाद कौशल शर्मा आदि मौजूद रहे ।

 सन्तोष शाह



Post a Comment

Previous Post Next Post