महाशिवरात्रि कल नगर सहित शिवालयों में अलसुबह से भक्त उमड़ेंगे
       नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया मेला परिसर का निरीक्षण
रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर नगर दूसरी काशी में सोमवार से शुरू हो रहे 10 दिवसीय शिवरात्रि मेले को लेकर नगर पंचायत द्वारा लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं।रविवार दोपहर में मेले में व्यवस्थाओं और तैयारियों के निरीक्षण को लेकर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र शर्मा व रुद्रपुर तहसीलदार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया।
मेले को सुंदरता और भव्यता देने और नागरिकों को मनोरंजन के अधिक से अधिक झूले व साधन उपलब्ध कराने को लेकर वीरेन्द्र शर्मा के निर्देश पर इस बार सभी प्रकार के झूले वालों को आमंत्रित किया गया है।
   
लोगों की सुविधा को लेकर मेले को झूला,खाने-पीने के स्टॉल अलग अलग भागो में बांटा गया है।
वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्युत व्यवस्था सुचारु बनी रहे, इसलिए ठेका पद्धति से विद्युत व्यवस्था की गई है।
मेले में निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे व एलसीडी लगाए गए हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से मेले में अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।मेले में प्रवेश द्वार एक ही रखा जाएगा जिससे किसी को परेशानी न हो।
   
मेले में मौत का झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन झूला, जादूगर व अन्य आधुनिक झूले लगाए गए हैं।इस अवसर पर रुद्रपुर कोतवाली प्रभारी गिरिजेश तिवारी,नगर पंचायत सभासद व सभी टाउन एरिया स्टाफ मौके से मौजूद रहे ।
सन्तोष शाह mo.8181811817

Post a Comment

Previous Post Next Post