सेंट थॉमस स्कूल की नई ब्रांच  रुद्रपुर ( चौहट्टा वार्ड )में 

     ✍  🎄🌲☃📖शिक्षा के क्षेत्र में कई वर्षों से रुद्रपुर में एक अलग पहचान बना चुके सेंट थॉमस स्कूल जो मस्जिद वार्ड (rudrapur)में कई सालों से सफलता पूर्वक अभिवावकों व छात्रों की पसंद है जो अपने पढ़ाने वाली शैली से व केरल व अन्य जगहों से शिक्षकों से बच्चो को भविष्य के लिए तैयार कर रहे है ।सेंट थॉमस ने अपनी दूसरी शाखा रुद्रपुर में ही रुद्रपुर मदनपुर बरहज मार्ग (चौहट्टा वार्ड) में 1 अप्रैल से नया ब्रांच की ओपनिंग की जिसमे बच्चो की नई पौध का निर्माण हो रहा है जो आगे चल कर देश की तरक्की में अपनी भागीदारी दे सके स्कूल के
प्रिंसिपल " सुनील थॉमस " ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है इसलिए उनकी पढ़ाई अच्छे तरीके से होनी चाहिए और उनकी पढ़ाई में कोई समझौता नही करते ।

सन्तोष शाह mo.8181811817




Post a Comment

Previous Post Next Post