रामलक्षन रूद्रपुर देवरिया  क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर लुअठहीं चौराहे के समीप सात दिवसीय मातेश्वरी परिवार द्वारा आयोजित 1008 कुंडीय आदि शक्ति महायज्ञ प्रसाद रूपी भंडारे के साथ बड़े ही धूमधाम से हुआ ।

प्रेम 
मुफ़लिस

    मातेश्वरी परिवार के द्वारा सात दिवसीय यज्ञ 8 नवंबर दिन शुक्रवार से प्रारंभ होकर 14 नवंबर दिन गुरुवार को समाप्त हुआ । मातेश्वरी परिवार के सद्गुरु अपने भक्तों को संबोधित करते हुए प्रवचन में कहा कि मनुष्य जियो में सबसे उत्तम जीव है । इसी स्वस्थ और निरोग रखने के लिए योग करते रहना चाहिए साथ ही दूसरे के भला के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए भला करेंगे भला होगा बुरा करेंगे बुरा होगा । उन्होंने कहा कि मनुष्य को जो ईश्वरीय गौरव प्राप्त है सबसे उत्तम जीव होना ही काफी नहीं है शांति और भाईचारे के लिए परिवार समाज और देश के उत्थान के लिए कुछ ऐसा कर्म करें जिसे आने वाली पीढ़ी संस्कारित हो मातेश्वरी परिवार शांति और सद्भाव के लिए अग्रसर है ।
         
यज्ञ के प्रमुख आयोजक क्षेत्र पंचायत गौरीबाजार प्रधान संघ के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के प्रधान विश्व विजय निषाद ने सभी श्रद्धालुओं और मातेश्वरी  परिवार के भक्तजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सबका पिछले वर्षों से जो स्नेह प्यार मिल रहा है उसी का यह परिणाम है कि आज या पूरा वातावरण आदिशक्ति मय हो गया है ।
महायज्ञ का समापन प्रसाद रूपी भंडारे के साथ हुआ ।
अनुराग गुप्ता राजू यादव संतोष यादव सुदर्शन निषाद तुलसी विश्वकर्मा राजेश चौरसिया लालमन निषाद सुरेंद्र गजेंद्र गुप्ता हरिशंकर विश्वकर्मा अवधेश पारस रामाधार परशुराम रामप्रीत खुशहाल संजय उपाध्याय नंदलाल रमेश वशिष्ठ कमलेश गुप्ता रामपुररन सुख राजपाल रामनाथ निषाद निषाद तारकेश्वर निषाद डॉक्टर नंदलाल सूरत व दुलारे भक्तगण महायज्ञ को सफल बनाने में रात दिन लगे रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post