सन्तोष शाह mo.8181811817
नेहरु युवा केंद्र देवरिया के तत्वाधान में विकासखंड रुद्रपुर के युवा मंडलों के बीच जाकर नोबेल कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक चंद्रदत्त नायक ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे पहले हमें अपने खुद को स्वच्छ रखना होगा तथा अपने घर परिवार के अगल बगल साफ सुथरा रखना होगा ,अगर कोई भी व्यक्ति खासते और छीकते हो तो उनको सलाह दे की वह अपने नाक वह मुंह पर टिशु पेपर या माक्स लगाएं तथा उनसे 1 मीटर की दूरी पर रहे,आप लोग भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में कम जाए ।इस दौरान पंम्पलेट व हाथों को साफ करने के लिए सैनिटाइजर नि:शुल्क राष्ट्रीय युवा सेवक के द्वारा बांटा गया।  22मार्च  को जनता  कर्फ्यू के बारे में भी चर्चा किया गया।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य, सचिव इन्द्रदत्त नायक ,रतन पाल, पंकज पाल चंद्रदत्त नायक,राज पांडेय ,प्रभात पांडेय आदि युवा मौजूद थे।




Post a Comment

Previous Post Next Post