सन्तोष शाह
कार पेड़ से टकराई चार लोगों की दर्दनाक मौत तीन घायल
रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर के क्षेत्र रामचक बरैया टोला पर बड़हड़गंज से बारात आयी थी जो वापसी के समय वापस जाते समय रात 1:30 अनियंत्रित कार गांव पिपरा कछार में पेड़ से टकरा गयी ।पेड़ से टक्कर के समय ही पीछे आती एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिससे वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए जबकि कार में सवार चारो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी भयावह स्थिति का पता उस समय लगा जब कार को काट कर लाश को निकाला गया वहा पर खड़े लोग लाशो को देख दहल गए । मृतक बड़हडगंज क्षेत्र के चिल्लूपार निवासी बसपा नेता व सभासद टेलहु सोनकर 50 पुत्र अयोध्या सोनकर अपने ही कस्बे से बारात में सम्मिलित होने अपने निजी साधन से रुद्रपुर रामचक आये थे जिसमें श्रवण पटवा 38पुत्र कैलाश पटवा, धर्मवीर सोनकर 33पुत्र नरायण सोनकर,लल्लु जायसवाल 28 पुत्र हंसराज जायसवाल कार में सवार थे ।घायलों में बड़हडंगंज निवासी विंध्याचल जायसवाल36,मनोज मद्देशिया 26,अमरनाथ सोनकर 25 के रूप में हुई घायलों को तुरंत जिला अस्पताल व मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।
रुद्रपुर देवरिया - रुद्रपुर के क्षेत्र रामचक बरैया टोला पर बड़हड़गंज से बारात आयी थी जो वापसी के समय वापस जाते समय रात 1:30 अनियंत्रित कार गांव पिपरा कछार में पेड़ से टकरा गयी ।पेड़ से टक्कर के समय ही पीछे आती एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी जिससे वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए जबकि कार में सवार चारो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी भयावह स्थिति का पता उस समय लगा जब कार को काट कर लाश को निकाला गया वहा पर खड़े लोग लाशो को देख दहल गए । मृतक बड़हडगंज क्षेत्र के चिल्लूपार निवासी बसपा नेता व सभासद टेलहु सोनकर 50 पुत्र अयोध्या सोनकर अपने ही कस्बे से बारात में सम्मिलित होने अपने निजी साधन से रुद्रपुर रामचक आये थे जिसमें श्रवण पटवा 38पुत्र कैलाश पटवा, धर्मवीर सोनकर 33पुत्र नरायण सोनकर,लल्लु जायसवाल 28 पुत्र हंसराज जायसवाल कार में सवार थे ।घायलों में बड़हडंगंज निवासी विंध्याचल जायसवाल36,मनोज मद्देशिया 26,अमरनाथ सोनकर 25 के रूप में हुई घायलों को तुरंत जिला अस्पताल व मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया ।


Post a Comment