रिद्धि एच पी गैस ग्रामीण वितरक पचलडी के द्वारा खोपा में कैम्प लगाकर मुफ्त गैस वितरण किया गया ।
रिद्धि एच पी गैस ग्रामीण वितरक पचलडी ने ग्राम सभा खोपा में मुफ्त गैस वितरण किया गया इस दौरान पचलडी के भाजपा के बूथ अध्यक्ष मंटू सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के इस योजना के बारे में और इसके महत्व और फायदों के बारें में बताया और कहा कि प्रधानमंत्री जी गरीबों के मसीहा है ऐसा प्रधानमंत्री आज से पहले कभी नही रहा है कोई इसलिए हमें ऐसे ही प्रधान मंत्री की जरूरत है इस अवसर पर भाजपा आई टी विभाग के रुद्रपुर विधानसभा सह संयोजक अखिलेश प्रताप शर्मा , रिद्धि एच पी गैस के मालिक संदीप सिंह, मैनेजर अंजनी सिंह , प्रबंधक बलवंत सिंह , अखिलेश चौरसिया और खोपा के सभी ग्रामीण वासी उपस्थित रहे और ग्रामीण क्षेत्र में गैस एजेंसी खोलकर पुरे द्वाबा को राहत देने के लिये बहुत आशीर्वाद दिया और शुभकामनाये दी ।



Post a Comment